-
Advertisement
हिमाचल: सातवें आसमान को छू रही महंगाई, 2022 में 68 खाने चित होगी BJP
नाहन। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ में जिला सिरमौर के नाहन क्षेत्र के ददाहू बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक विनय कुमार ने कहा कि जब से केंद्र सहित प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है, तब से महंगाई सातवें आसमान को छू रही है।
यह भी पढ़ें: क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज मिला सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का साथ, ये है इनकी मांगे
स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने कहा कि हर वस्तुओं के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुर्भर हो गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी की गई। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रही, तो प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 68 खाने चित हो जाएगी। जबकि अभी तक उपचुनाव में 4 खाने की ही चित हुई है। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह महंगाई के मुद्दे पर सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन के बीच लेकर जाएं और लोगों को बताए कि पूर्व में वीरभद्र सरकार के शासन में किस तरह सरकारी डिपो में लोगों को सस्ता राशन मिलता था।
कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते कांग्रेस को लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है और अब लोगों ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में महंगाई को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैलियां व पदयात्रा निकाली जा रही हैं। इसी के तहत बुधवार को कांग्रेस ने ददाहू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page