-
Advertisement

हिमाचल उपचुनावः प्रतिभा के बोल- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को सिखाओ सबक
मंडी। पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह का कहना है कि आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है। यह बात उन्होंने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने गागल, नेरचौक, रिवालसर और लेदा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और अपने लिए समर्थन मांगा। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट पर इस वक्त देश भरत की नजरें टिकी हुई हैं। देश यह देखना चाहता है कि बढ़ती महंगाई और झूठे आश्वासनों पर यहां की जनता क्या संदेश देती है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई कमरतोड़ बन चुकी है और शादी विवाह के लिए लोगों को सोने का छोटा सा टुकड़ा खरीदने के लिए भी लाखों रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अब इस महंगाई के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है तभी केंद्र और प्रदेश सरकार को सही सबक मिलेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः सुखराम के गढ़ पहुंची प्रतिभा, बोली- मुझे पंडित जी के आशीर्वाद की जरूरत
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगा है जबकि बीजेपी हर बार चुनावों में कोई न कोई मुद्दा लेकर जनता को गुमराह करने पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने जो विकास के कार्य किए हैं आज कांग्रेस पार्टी को उसके बदले में वोट देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह आज हमारे बीच में मौजूद नहीं लेकिन वो जहां भी हैं वहां से ये जरूर देख रहे हैं कि कौन उनके साथ आज भी खड़ा है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group