-
Advertisement
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने जमा करवाया आवेदन
शिमला। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (state assembly elections) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस चुनाव के लिए अब उम्मीदवारों की फेयर लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है। आलाकमान के निर्देश के बाद अब प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से आवेदन मांग लिए हैं। इस प्रक्रिया में पहले ही दिन 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 55 आवेदन आए थे। अब तक लगभग 100 उम्मीदवारों (100 candidates) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें- लखविंदर ने खोली जुबान: कहा-बीजेपी जिसे भी कैंडिडेट बनाएगी, उसके लिए करूंगा काम
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र (Shimla Urban Assembly Constituency) से कांग्रेस ने 15 वर्षों से जीत का स्वाद नहीं चखा है। मगर इस बार कांग्रेस पार्टी यहां से जीत होने का दावा कर रही है। वहीं इस संबंध में कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भी शिमला शहरी से इस मर्तबा चुनावी मैदान में ताल ठोकने की मंशा से आज अपना आवेदन किया है कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि 15 वर्षों से शिमला शहरी सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज नहीं करवा पा रही है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ऐसी सीटों पर जहां कांग्रेस जीत दर्ज नहीं करवा पा रही है, वहां विशेष तौर पर बल देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस मर्तबा आलाकमान ने आवेदन की प्रक्रिया को सरल व निशुल्क बनाया हैए जिससे एक कार्यकर्ता को आगे आने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि आलाकमान सभी पहलुओं पर गौर कर टिकट प्रदान करेगीए परन्तु आवेदन करने का हक हर एक कार्यकर्ता का है। नरेश चौहान ने कहा कि वह 35 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं और आज उन्होंने भी चुनाव की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन किया है और पार्टी मौका देगी तो वह सबको साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी किसी अन्य उम्मीदवार को भी शिमला शहरी से अगर उनसे अधिक सशक्त उम्मीदवार मानेगी तब भी वह एक सच्चे सिपाही की तरह उस उम्मीदवार के साथ खड़े रहेंगे और कांग्रेस की जीत के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भी शिमला शहरी से इस मर्तबा चुनावी मैदान में ताल ठोकने की मंशा से आज अपना आवेदन किया है।