-
Advertisement
Himachal Political Crisis : प्रतिभा को कंगना के सामने उतारने के लिए मनाएगी कांग्रेस, कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में कल
Pratibha Singh: हिमाचल में मची उठापटक के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए बनी कांग्रेस सरकार की कैबिनेट सब कमेटी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को मंडी से चुनाव लडवाने के हक में हैं। इसके लिए शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित सब कमेटी की शिमला में देर रात तक मीटिंग चली। इसमें बीजेपी के मिशन लोटस की सफलता रोकने की रणनीति तैयार की गई।
कैबिनेट सब कमेटी डैमेज कंट्रोल में जुटी
सब कमेटी ने प्रतिभा सिंह को मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी के तीनों मंत्री (Mukesh Aghnihotri) मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान व जगत सिंह नेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगे और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार करेंगे। प्रतिभा सिंह चुनाव लड़ने को तैयार होती हैं तो मंडी सीट पर कंगना रनौत बनाम राज परिवार में मुकाबला देखने को मिलेगा। प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग में मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। प्रतिभा ने शिमला लौटने पर मीडिया से कहा.सिर्फ एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं जीत सकते। वर्कर निराश बैठा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार में जो महत्व मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला। प्रतिभा के इस बयान से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई हैं। ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) द्वारा गठित पॉलिटिकल अफेयर कैबिनेट सब कमेटी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।
चुनाव लड़ने की बनेगी रणनीति
कैबिनेट सब कमेटी के बाद कांग्रेस द्वारा गठित कोऑर्डिनेशन कमेटी (Congress Coordination Committee) की कल यानी बुधवार को चंडीगढ़ में बैठक रखी गई है। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खूए प्रतिभा सिंहए मुकेश अग्निहोत्रीए कौल सिंह ठाकुरए धनीराम शांडिल व रामलाल ठाकुर चर्चा करेंगे। बैठक में सरकार और संगठन में तालमेल बैठाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।