-
Advertisement
हिमाचल में कांग्रेस 5 लाख युवाओं को देगी रोजगार, ब्याज रहित लोन भी देंगे
शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार(Employment) देने की गारंटी दी है। एआईसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू( Krishna Alavaru) ने शिमला में आने वाली कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बीजेपी सरकार ( BJP government) पर युवाओं को धोखा देने को लेकर भी हमला बोला। कृष्णा अलावरू ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है उसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जाएगा। इससे युवाओं को ब्याज रहित लोन दिया जाएगा। स्टार्ट-अप के लिए युवाओं को फंड के साथ फाइनांशियल गाइडेंस, टेक्निकल हेल्प अन्य सहायता भी दी जाएगी।
कृष्णा अलावरू ने कहा है कि कांग्रेस (Congress)की सरकारों ने विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार दिया है। पूर्व मनमोहन सरकार के समय में पूरी दुनिया में बड़ा वित्तीय संकट आया था, लेकिन उन्होंने उस दौर में भी रोजगार दिया गया, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंहगा होने पर ही तेल 60-70 रुपए लीटर देकर मंहगाई को कंट्रोल किया। रोजमर्रा चीजों के दामों को भी बढ़ने नहीं दिया। मनमोहन सरकार ने मनरेगा (MANREGA)जैसी बड़ी योजनाएं लाकर करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया। इसी तरह हिमाचल की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के समय में बेरोजगारी 3 से 5 फीसदी तक थी, वहीं मौजूदा जयराम सरकार के कार्यकाल में यह 20 फीसदी तक पहुंच गई।
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं से घोखा किया है। जयराम सरकार ने विभागों में पड़े हजारों खाली पदों को नहीं भरा, वहीं एचपीयू और अन्य जगहों पर पिछले दरवाजों से अपने चहेतों की भर्तियां कीं। कई विभागों में खाली पदों को डाइंग कैडर में डाला। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है।