- Advertisement -
मनाली। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का विरोध करने व संगठनात्मक चर्चा करने के लिए पतलीकूहल पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी ( District Congress Committee) के पदाधिकारी आपस में ही उलझ पड़े। इस दौरान हालत ये हो गई कि बैठक में मौजूद पार्टी नेता के खिलाफ ही कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके चलते पार्टी की बैठक में काफी देर तक खलल मचा रहा। बैठक के दौरान जैसे ही जिला कुल्लू कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेश शर्मा मंच से संगठन को लेकर अपनी बात रखने लगे तो विवाद शुरू हो गया। वह बंजार विधानसभा क्षेत्र को मुख्य मुद्दा बनाकर अपनी बात रख रहे थे।
उसी दौरान बैठक में मौजूद पार्टी के एक आला नेता ने महेश शर्मा को बीच मंच से ही रोक दिया। जिसके चलते महेश शर्मा ने अपना संबोधन बंद कर दिया। तभी अंबेडकर भवन में बैठे कार्यकर्ता उठना शुरू हो गए और पार्टी नेता के विरोध में नारेबाजी करने लगे। मीडिया कर्मी भी जब इस मामले की कवरेज करने लगे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोक दिया गया जिससे नाराज होकर मीडिया कर्मियों ने भी कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया। जिला स्तरीय इस बैठक में कांग्रेस के द्वारा जहां विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जानी थी, तो वहीं पतलीकूहल में ट्रस्ट को सरकारी भूमि देने का भी सीएम जयराम के समक्ष विरोध किया जाना था। लेकिन आपस में ही (Congress Worker) कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहसबाजी से सीएम जयराम का विरोध दर्ज नहीं हो पाया।
- Advertisement -