-
Advertisement
Video: जेल में दिखे सुकेश के ठाठ, कॉनमैन की सेल में डेढ़ लाख की चप्पल-छापा पड़ा तो लगा रोने
दिल्ली की मंडोली जेल (Delhi’s Mandoli Jail) मेंश कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar)के ठाठ के क्या कहने। छापा पड़ने पर उसके सेल से लग्जरी चीजें (Luxury items)नजर आईं हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। करीब 3 मिनट के इस वीडियो (Video) की शुरुआत में सुकेश रोता (Crying) हुआ नजर आया है। सुकेश की सेल में जो सामान मिला, उसे देख अधिकारी भी हैरान थे। सुकेश के पास से (Chappals worth 1.5 lakh) डेढ़ लाख की चप्पल और ढाई लाख कीमत की दो जींस भी मिलीं। रेड (Raid) करने आए अधिकारी सारा सामान अपने साथ ले गए हैं।
वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
जेल अधिकारी (Jail Official) का कहना है कि जेल अथॉरिटी इस बात की जांच करेगी कि किसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrasekhar) का वीडियो फुटेज लीक किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने सिसकता हुआ नजर आ रहा है। सुकेश को फूट.फूट कर रोते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े:हिमाचल : कंपनी में इनकम टैक्स की रेड कार्यालय सील कर खंगाले दस्तावेज
मनी लॉन्ड्रिंग का एक और मामले में केस दर्ज
चंद्रशेखर पर जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का एक और मामले में केस दर्ज किया गया है। सुकेश को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह (Japna Singh, wife of former Religare promoter Malvinder Singh) से 3.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने जेल से फिर एक लेटर लिखा है। इसमें उसने लिखा, मुझे उन औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं है जो पहले से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं