-
Advertisement
कांगड़ा पहुंची 15 इलेक्ट्रिक बसों की खेप, एचआरटीसी फ्लीट में होंगी शामिल
धर्मशाला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विजन के अनुरूप हिमाचल प्रदेश ग्रीन स्टेट (Himachal Pradesh Green State) बनने की ओर अग्रसर है। यातायात व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses)से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कांगड़ा जिले के लिए 30 सीटर 15 इलेक्ट्रिक बसों की खेप पहुंची है। शाहपुर के रैत मैदान में अनलोड की गई इन बसों को आगे संबंधित डिपुओं को भेजा गया है, जहां उन्हें एचआरटीसी फ्लीट (HRTC fleet) में शामिल किया जाएगा। इस मौके शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ब्लॉक की कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों के साथ रैत मैदान में मौजूद रहे।
शाहपुर के रैत मैदान से इन बसों को संबंधित डिपो में भेजा जाएगा
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण(Budget Speech) में ई बसें चलाने की घोषणा की थी। यह अभूतपूर्व है कि एक पखवाड़े में ही यह घोषणा जमीन पर उतार दी गई है।उन्होंने कहा कि सीएम हिमाचल को ग्रीन स्टेट के तौर पर विकसित करने की दिशा में निर्णायक कार्य कर रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता के चलते हिमाचल ग्रीन तकनीकी को बढ़ावा देने में देशभर में अग्रणी बना है। सरकार ने प्राइवेट ऑपरेटर्स को इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक टैक्सी, ई गुड्स कैरियर्स लेने पर 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये उपदान का प्रावधान किया है। इससे प्राइवेट यातयात भी ई वाहनों की ओर बढ़ेगा तथा प्रदेश हरित विकास का नया मॉडल देने में मिसाल कायम करेगा।