-
Advertisement

हिमाचलः जीएसटी बढ़ाने पर सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में ठेकेदार
ऊना। जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ( Contractor Union)ने प्रदेश सरकार के जीएसटी( GST) को 12 से बढ़ाकर 18 फ़ीसदी किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। गुरुवार को एमसी पार्क में ठेकेदार यूनियन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर ठेकेदारों ने एक स्वर में सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बंदरबांट के जरिये टेंडर जारी कर रही है। दूसरी तरफ ठेकेदारों को काम हो जाने के बाद भी महीनों तक उनकी पेमेंट नहीं की जा रही।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः यहां के विधायक ने दिया धरना, विभाग को दे डाली यह वॉर्निंग
जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाले कार्यो पर प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला यूनियन से गले नहीं उतर रहा। इतना ही नहीं काम हो जाने के महीनों बाद भी ठेकेदारों को उनके पेमेंट नहीं दिए जाने को लेकर भी यूनियन ने तल्ख तेवर दिखाए हैं। जिला की ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष राजीव मेनन ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी को 12 फ़ीसदी से बढ़ाकर 18 फ़ीसदी करना ठेकेदारों पर कुठाराघात है। इस संबंध में यूनियन द्वारा समय-समय पर अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों को भी अपनी समस्या बताई है। लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी समस्या पर बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ठेकेदारों की मांगों को अनसुना किया तो ठेकेदार यूनियन को उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। राजीव मेनन ने कहा कि काम हो जाने के बावजूद महीनों तक अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को पेमेंट नहीं दी जा रही। जिसके कारण ठेकेदारों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मसले को अनसुना करेगी तो ठेकेदारों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page