-
Advertisement
हिमाचल: बिलों का भुगतान ना होने पर भड़के ठेकेदार सड़कों पर उतरे, दी हड़ताल की चेतावनी
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में बिलों की अदायगी ना होने से परेशान ठेकेदार सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को इन ठेकेदारों (Contractor ) ने रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest) की। ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से बिलों की अदायगी नहीं हुई है। इसके बाद इन्होंने एडीएम मंडी (ADM Mandi) के माध्यम से राज्यपाल को अपना ज्ञापन भेजा। हिमाचल प्रदेश कांट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते तीन महीनों से किसी भी प्रकार की कोई अदायगी विभाग द्वारा नहीं की गई है, जिससे ठेकेदारों को आगामी अदायगियां करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बंद हो सकते हैं सरकारी निमार्ण कार्य, GST बढ़ाने पर सरकारी ठेकेदारों ने दी चेतावनी
यदि सरकार का यही रवैया रहा तो फिर ठेकेदारों को मजदूरों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इन्होंने सरकार को एक सप्ताह के भीतर अदायगियां करने का समय दिया है। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो फिर ठेकेदार अनिश्चिकालीन हड़ताल (Strike) पर चले जाएंगे। एसोसिएशन के महासचिव भूपेंद्र पाल महाजन ने बताया कि बीते पांच वर्षों से सरकार ने जीएसटी की अदायगी भी नहीं की। जीएसटी का करोड़ों रूपया सरकार के पास फंसा है, जबकि ठेकेदारों को जीएसटी अदा करने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। रॉयलिटी के मुद्दे का भी सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पा रही है। सिर्फ बैठकें की जा रही हैं और धरातल पर कोई हल नहीं हो रहा है। इन्होंने सरकार से ठेकेदारों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करके उनके समाधान की गुहार लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page