-
Advertisement
निजी स्कूलों में जमकर हो रही नकल, सीसीटीवी फुटेज में सामने आया मामला, एसडीएम ने शिक्षा सचिव से की शिकायत
ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाएं जिला के कई निजी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में संदेह के घेरे में आ चुकी। हालत यह है कि इन परीक्षा केंद्रों में नकल का धंधा जोरों पर चल रहा है और इसे खुद शिक्षकों द्वारा ही अंजाम भी दिया जा रहा है। नकल को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बड़े स्तर पर हर साल इंतजाम किए जाते हैं। जिसके तहत बोर्ड द्वारा गठित किए गए उड़न दस्ते साथ ही साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन करते हुए परीक्षा केंद्रों में दबिश दी जाती। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ परीक्षा केंद्र ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर बेखौफ होकर परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही है।
परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक ही पानी फेर रहे
इस खेल का खुलासा जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में की गई वार्षिक परीक्षाओं की सीसीटीवी जांच के दौरान हुआ है। इस सीसीटीवी फुटेज में पाया गया की परीक्षा के शुरू होने से करीब 2 घंटे तक हर चीज को मापदंडों के तहत अमल में लाया जा रहा है लेकिन अंतिम करीब एक घंटे में जमकर नकल करवाई जा रही है और इन वीडियो फुटेज में खुद शिक्षक परीक्षार्थियों को नकल की सामग्री देते हुए भी देखे गए हैं। एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने वीडियो जांच के बाद बाकायदा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर इन तमाम तथ्यों के बारे में जानकारी दी है। एसडीएम का कहना है कि नकल को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों पर जिला के कुछ निजी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक ही पानी फेर रहे हैं। एसडीएम द्वारा लिखे गए पत्र में नकल को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की सिफारिश की गई है।