-
Advertisement
Coronavirus: देश के प्रमुख राज्यों में कैसी है स्थिति, एक खबर में जानें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रविवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत (India) में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,447 हो गई है। इनमें से 765 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि 7,409 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र राज्य कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 1895 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है।
पंजाब
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 170 हो गए हैं जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में कोरोना के सर्वाधिक 53 केस एसएएस नगर, 22 जालंधर, 19 एसबीएस नगर, 16 पठानकोट, मांसा-अमृतसर में 11-11 और 10 लुधियाना में दर्ज हुए हैं। वहीं, सबसे कम कोरोना केस (1) मुक्तसर में है।
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने बताया है कि रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या 181 हो गई, जिनमें 149 मामले सक्रिय हैं। नूंह ज़िले में 7 केस आने के बाद मामलों की संख्या 45 हो गई। नूंह के बाद सर्वाधिक मामले गुरुग्राम (32) से हैं। अब तक 30 लोग डिस्चार्ज किए गए।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1075 हो गई। तमिलनाडु में वायरस के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या 50 है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया है कि राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 17 मामले कश्मीर व 4 मामले जम्मू डिवीज़न के हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 245 हो गई है।
राजस्थान
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि रविवार दोपहर 2 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 96 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 796 हो गई। वहीं, आज जयपुर में 35 नए मामले आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 336 हो गई। राज्य में अब तक 28,505 सैंपल की जांच हुई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, इनमें सबसे अधिक 113 मामले मुंबई में सामने आए और राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,895 हो गए हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
केरल
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने बताया है कि रविवार को राज्य में केवल 2 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 36 लोग वायरस से मुक्त हुए। उन्होंने बताया, “अब राज्य में 194 कोरोना पॉज़िटिव हैं और अबतक 179 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।”