-
Advertisement
हिमाचल के पड़ोसी राज्यों ने बढ़ाई सीएम जयराम की चिंता, कहा- लोगों पर बरती जा सकती है सख्ती
शिमला। हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की चिंता को बढ़ा दिया है। उनकी चिंता बढ़ने का एक मुख्य कारण यह भी है कि हिमाचल में इस समय पर्यटन सीजन अपने चरम पर है। प्रदेश में पिछले 15 दिन में लाखों की संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल में एंट्री मारी है। सीएम जयराम ने कहा कि हालांकि हिमाचल में कोरोना के मामले कम हैं, लेकिन सरकार पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (State Govt) सतर्क है और आने वाले समय में अगर जरूरी हुआ तो मास्क पहनने को लेकर लोगों पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क (Mask) पहनने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अभी तक हिमाचल में कोविड का नया वेरिएंट नहीं आया है फिर भी प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि पिछले दो चार दिन से हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में हल्की सी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 78 एक्टिव केस हो गए हैं जबकि कुछ दिन पहले एक्टिव केस 50 से भी कम हो गए थे।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: अपने बयानों से देवभूमि को दूषित कर गए केजरीवाल; समय आने पर देंगे जवाब
सीएम ने पुलिस विभाग के 29 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर से राज्य पुलिस विभाग (State Police Department) के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुलिस विभाग के 40 लेजर स्पीड मीटर कैमरा, 124 बॉडी वॉर्न कैमरा व 129 लाइट बैटन भी लांच किए। इस अवसर पर सीएम जयराम ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और लाइट बैटन सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ रुपये और वाहनों की खरीद पर 2.52 करोड़ रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस के जवानों (Himachal Police) ने अपनी प्रतिभा और दक्षता से देश भर में अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा के माध्यम से यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page