हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर डीजीपी संजय कुंडू का बड़ा बयान, कहा- नहीं लगेगी रोक

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों से की जा रही पूछताछ

हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर डीजीपी संजय कुंडू का बड़ा बयान, कहा- नहीं लगेगी रोक

- Advertisement -

शिमला। हिमाचल में चल रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। जिन पर मंगलवार को हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया (Himachal Police Recruitment Process) में कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। डीजीपी ने कहा कि युवाओं के सोशल मीडिया पर चैट वायरल कर अफवाह फैलाने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि बीते रोज पुलिस ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चैट को वायरल (Chat Viral on Social Media) कर अफवाह फैलाने के आरोप में सोलन जिला के अर्की से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवाओं से सोशल मीडिया वायरल की गई चैट को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें:हिमाचलः पुलिस भर्ती के रिटन टेस्ट पास करवाने की वायरल चैट के मामले में पांच युवक गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। इस परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैलाई गई। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप चैट का एक वीडियो वायरल होने को लेकर मुख्य सचिव एवं गृह सचिव को भी शिकायत दी थी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस भर्ती की नौकरी पाने की बात कर रहे हैं और चैट सीक्रेट रखने की बात कर रहे हैं। चैट वायरल होने के बाद कुछ अभ्यर्थी हिमाचल सरकार और पुलिस महकमे से इसकी निष्पक्ष जांच और जांच पूरी होने तक नियुक्ति पर रोक की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:विवादों में घिरी हिमाचल पुलिस भर्ती, वायरल चैट लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने सीएम से मांगी निष्पक्ष जांच

 

क्या कहते हैं एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा (SP Solan Virendra Sharma) बताया की पुलिस अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार युवकों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा पास की है, जबकि एक युवक परीक्षा में फेल हुआ है। एसपी ने बताया कि परीक्षा में फेल हुए युवक ने सोशल मीडिया पर चैट का वीडियो वायरल किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती की परीक्षा पास करने वाले चारों युवकों की नियमानुसार डॉक्यूमेंटेशन की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में अगर युवाओं की कोई संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | Not Banned | SP Solan | Himachal News | latest news | himachal police | DGP Sanjay Kundu | Himachal Police Recruitment Process
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है