-
Advertisement
Corona in Himachal : आज कांगड़ा टॉप पर, 823 नए मामले; 13 की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) भयानक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ौतरी हुई है। आज यानी बुधवार को भी अब तक 823 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश के कांगड़ा जिला में आज भी कोरोना का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। वहीं सिरमौर और शिमला (Shimla) में यह आंकड़ा 100 को पार गया। हिमाचल में आज अब तक 13 कोरोना संक्रमितों (Corona infected) ने अपनी जान भी गवाईं है। हालांकि आज ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 852 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 80233 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं आज दिन तक 69003 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में अगर एक्टिव केस (Active Case) की बात करें तो यह आंकड़ा 9983 पहुंच चुका है। जबकि आज दिन तक हिमाचल में 1219 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऊना में कोरोना का तांडवः 20 दिनों 1543 हुए संक्रमित और 34 लोगों ने तोड़ा दम
आज किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल (Himachal) में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। यहां 329 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से सिरमौर जिला में 166, शिमला में 143, हमीरपुर में 85, चंबा में 54, मंडी में 24, कुल्लू में 15, बिलासपुर में 6 और ऊना जिला में आज एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में भी कांगड़ा सबसे आगे रहा। कांगड़ा में 147 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसी तरह से मंडी में 142, लाहुल स्पीति मं 107, सोलन में 130, ऊना में 86, चंबा में 80, सिरमौर में 66, शिमला में 51, हमीरपुर में 26, कुल्लू में 15 और किन्नौर जिला से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group