-
Advertisement
Breaking: कोरोना पॉजिटिव डमटाल के आढ़ती की मौत
इंदौरा। हिमाचल प्रदेश की पंजाब सीमा से सटी डमटाल अनाज मंडी (Damtal Grain Market) के आढ़ती की कोरोना (Corona) संक्रमण से मौत हो गई है। वह पंजाब के पठानकोट की इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला था। 60 वर्षीय आढ़ती करियाना सप्लाई का काम करता था। उन्हें बीती 27 मई को खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जोकि पॉजिटिव (Positive) पाया गया था। उसके बाद उन्हें अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल (Hospital) में दाखिल करवाया गया था। वहीं पर उनकी आज सुबह मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Kangra में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी सहित Flight से आई युवती कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि आढ़ती का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था, लेकिन वह अब स्वस्थ है। उधर, इंदौरा के एसडीएम गौरव महाजन ने कहा है कि हमारे पास अभी तक इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, जब उक्त आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी तो उसी वक्त एहतियातन अनाज मंडी को बंद करवा दिया गया था।