-
Advertisement
नौणी कोविड केयर सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव युवक Solan में पकड़ा
दयाराम कश्यप/सोलन। जिले के नौणी में स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) से मंगलवार को कोरोना (Corona) पॉजिटिव युवक भाग गया। युवक को बाद में सोलन से पकड़ लिया गया। यह युवक उत्तर प्रदेश (UP) से यहां पहुंचा था, जिसकी सोमवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे सोलन के नौणी में स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। कोरोना संक्रमित मरीज के भाग निकलने का क्या कारण रहा है इसका अभी पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला पाई गई Corona Positive, सोलन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर व लेबर रूम Seal
बता दें कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नौणी से एक युवक फरार हो गया है, जो कोरोना संक्रमित था। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत चार टीमों का गठन करके उसकी तलाश शुरू की और उसे सोलन में पकड़ लिया है। एसपी सोलन (Solan) अभिषेक यादव ने युवक के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है, वह सोलन कैसे पहुंचा।