-
Advertisement
हिमाचल में अब तक #Corona के 107 केस, 174 ठीक- दो की मृत्यु
शिमला। हिमाचल आज अब तक कोरोना (#Corona) के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 174 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हमीरपुर व कुल्लू में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 62,074 पहुंच गया है। अभी 2,053 एक्टिव केस हैं। अब तक 58,981 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,019 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 95.01 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.64 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
किस जिला में कितने मामले और कितने हुए ठीक
सोलन में 46, ऊना (Una) में 34, बिलासपुर में 8, मंडी में सात, चंबा में पांच, शिमला (Shimla) में 3 और कांगड़ा व सिरमौर में दो-दो मामले हैं। ऊना के 67, कांगड़ा (Kangra) के 32, हमीरपुर के 24, शिमला के 17, सिरमौर के 14, सोलन के 9, मंडी के सात व किन्नौर के चार ठीक हुए हैं। इस वक्त ऊना जिला में 625 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 370, सोलन में 331, हमीरपुर में 184, सिरमौर में 166, शिमला में 149, बिलासपुर में 124, मंडी में 62, कुल्लू में 21, चंबा में 17, किन्नौर में तीन व लाहुल स्पीति में एक एक्टिव केस है। शिमला में 270, कांगड़ा में 221, मंडी में 129, कुल्लू में 85, सोलन में 73, चंबा व ऊना में 52-52, हमीरपुर में 50, सिरमौर में 34, बिलासपुर में 25, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 351 केस और 128 ठीक, एक्टिव मामले 2,124
हिमाचल में अब तक कोरोना के 3,107 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 121 ही अब तक नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,978 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से अब तक 8 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं।