-
Advertisement
Coronavirus: देश के प्रमुख राज्यों में कैसी है स्थिति, एक खबर में जानें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,835 हो गई है। इनमें से 1767 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि 11,616 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वायरस से अब तक 452 लोगों की मौत हुई है। अबतक देश में सामने आए करीब 60% मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हैं। इनमें से सर्वाधिक 3,205 मामले महाराष्ट्र में हैं जबकि दिल्ली में 1,640 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, सर्वाधिक 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जबकि मध्य प्रदेश (53) दूसरे स्थान पर है। देश के अन्य प्रमुख राज्यों की स्थिति:
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 846 हो गई है और अब तक कुल 74 मरीज़ ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। बतौर राज्य सरकार, ये मामले कुल 49 ज़िलों से सामने आए हैं और तीन ज़िलों (पीलीभीत, हाथरस व महाराजगंज) में अब कोई ऐक्टिव केस नहीं है।
राजस्थान
राजस्थान सरकार के दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 62 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई। राज्य में सर्वाधिक केस के लिहाज़ से जयपुर (492) पहले नंबर पर है। वहीं, जोधपुर (144), कोटा (92), टोंक (84), और बांसवाड़ा से 59 मामले आए हैं।
जम्मू-कश्मीर
शुक्रवार को बारामूला ज़िले के एक 75-वर्षीय कोरोना वायरस मरीज़ की मौत हो गई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार तक कोविड-19 के कुल 314 मामलों की पुष्टि हुई।
गुजरात
गुजरात की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि ने बताया है कि राज्य में 12 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 92 नए मामले दर्ज हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 45 मामले अहमदाबाद से सामने आए। राज्य में कुल मामले 1,021 हो गए हैं और मौतों का आंकड़ा 38 हो गया है।
पंजाब
लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए एसीपी के संपर्क में आए 3 अन्य लोगों का टेस्ट भी पॉज़िटिव आया है। इन लोगों में एसीपी की पत्नी, एक सब-इंस्पेक्टर/एसएचओ और एक कॉन्स्टेबल है जो एसीपी का ड्राइवर है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 186 मामले आ चुके हैं।