-
Advertisement
Covid-19: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 21 लाख पार, 1 लाख 46 हजार ने गंवाई जान
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। दुनिया भर करीब 180 देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए है। ताजा अपडेट के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 लाख 72 हजार के पार पहुंच गया है। वहीँ इस महामारी से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दुनिया भर के करीब 1 लाख 46 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है। अमेरिका (US) में मौत का यह आंकड़ा 30 हजार को पार कर चुका है। अमेरिका 34 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर चुका है। इसमें 6।70 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क में 15 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। दुनियाभर के शहरों के मुकाबले न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। वहां 11,477 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में भी तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण मची तबाही के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अपने हेल्थ मिनिस्टर को हटा दिया है। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत का केंद्र रहे वुहान (चीन) ने संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2,579 से 50% बढ़ाकर 3,869 और संक्रमण का आंकड़ा भी 325 बढ़ाकर 50,333 कर दिया है।