-
Advertisement
Mandi: कुरूक्षेत्र का मैदान बना नगर परिषद नेरचौक का शपथ ग्रहण समारोह, बुलानी पड़ी पुलिस
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बीते 10 जनवरी को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में चुने हुए पार्षदों (councilor) को सोमवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके तहत मंडी जिला के तहत 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतों में शपथ समारोह को लेकर सदन की बैठक आयोजित की गई, लेकिन मंडी जिला की नगर परिषद नेरचौक का शपथ ग्रहण समारोह कुरूक्षेत्र के मैदान में तबदील हो गया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों में जमकर हंगामा हुआ और पूर्व केबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी भी समर्थकों सहित इस संग्राम में कूद पड़े। वहीं, मौके के हालात अति संवेदनशील होने पर एसडीएम (SDM) बल्ह आशीष शर्मा को पुलिस बल बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Kangra की इस पंचायत में प्रधान पद के लिए तीसरी बार हो रही मतों की गिनती
मामले में नगर परिषद नेरचौक (NerChowk nagar Parishad) में सुबह 11 बजे सभी पार्षदों को एसडीएंम बल्ह आशीष शर्मा द्वारा शपथ दिलवाई जानी थी। सुबह 11 बजे कांग्रेस समर्थित सभी 4 पार्षद सभागार में पहुंच गए, लेकिन एक घंटा इंतजार करने के बाद भी जब बीजेपी समर्थित पार्षद सभागार में नहीं पहुंचे तो एसडीएम ने उन्हें शपथ दिला दी गई। कुछ ही देर में बीजेपी समर्थित सभी पार्षद सभागार में पहुंचे और जब उन्हें शपथ दिलाई गई तो वहां पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस समर्थित पार्षद (Congress supported councilor) उनमें से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर चुने जाने को लेकर अड़ गए। इससे बीजेपी (BJP) और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच झड़प हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी भी अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए। काफी समय तक चली जद्दोजहद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर सहमति नहीं बन पाई। बता दें कि बता दें कि नगर परिषद नेरचौक में 9 वार्ड हैं जहां पर 8 वार्डों में मतदान हुआ था और एक वार्ड में से कोई भी उम्मीदवार ना होने के कारण यहां चुनाव नहीं हो पाया है। 8 वार्डों में से 4 में बीजेपी और 4 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत कर सामने आए हैं।