-
Advertisement
ऊना में पार्षदों ने ली शपथ, नहीं हो पाया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फैसला
ऊना। नगर परिषद ऊना ( Nager parishad Una) के नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज बचत भवन ऊना में पद व गोपनीयता की शपथ ली। बचत भवन ऊना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल ने पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद ऊना के 10 पार्षद मौजूद रहे, जबकि वार्ड नंबर सात से पार्षद अमरजोत बेदी गैर हाजिर रहे। नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम तय नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते चुनाव तीन दिन के लिए आगे बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: Kangra की इस पंचायत में प्रधान पद के लिए तीसरी बार हो रही मतों की गिनती
शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बीजेपी समर्थित पार्षद पवन कपिला ने आगे का समय मांगा, जिस पर एसडीएम ने तीन दिन बाद 21 जनवरी को चुनाव करवाने का समय दिया है। नगर परिषद ऊना के नव निर्वाचित पार्षदों वार्ड नंबर एक से सीमा देवी, दो से पवन कपिला, तीन से परमजीत कौर, चार से अंजू सैणी, पांच से जनक राज खंचाजी, छह से विनोद पुरी, आठ से पुष्पा देवी, नौ से ममता कश्यप, दस से उर्मिला देवी व ग्यारह से इंदू देवी ने शपथ ग्रहण की।