-
Advertisement
हिमाचल में सीपीएस ने खाली किए दफ्तर, GAD को वापस की गाड़ियां, कोठियां भी जल्द खाली करेंगे
CPS vacated offices: हिमाचल हाईकोर्ट (High Court)के आदेशानुसार सभी मुख्य संसदीय सचिवों ( CPS) ने गाड़ी व दफ्तर (Car and office) छोड़ दिए हैं। अब एक-दो दिन में ये सीपीएस शिमला में मिले सरकारी बंगले भी छोड़ देंगे। पदों से हटाए गए सीपीएस अब विधानसभा सचिवालय ( Vidhansabha Secretariat)की ओर से शिमला में मकान मिलने के इंतजार में है। वहीं, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बीती शाम को ही गाड़ी, बंगला, दफ्तर और स्टाफ जैसी सुख-सुविधाएं छीनने के आदेश जारी कर दिए थे। इनसे स्टाफ और गाड़ियां रात में ही वापस ले ली गई थी।
जैसे मकान मिलेगा, कोठी भी छोड़ देंगे
मुख्य सचिव के शाम को आदेश आने के बाद सीपीएस के स्टाफ( Staff) ने ज्यादातर का सामान भी दफ्तरों से समेट लिया है। अब इन्हें बंगले भी खाली करने होंगे। सरकार ने इन्हें शिमला में रहने के लिए आलीशान कोठियां दे रखी हैं। पूर्व सीपीएस एवं विधायक एमएल ब्राक्टा ने कहा कि, वह कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं। उन्होंने गाड़ी व दफ्तर छोड़ दिया है। विधानसभा द्वारा जैसे ही मकान दिया जाता है, उसके बाद वह सीपीएस के तौर पर मिली कोठी भी छोड़ देंगे।
गाड़ियां की हैंडओवर
सीपीएस को सामान्य प्रशासन विभाग ने फॉर्च्यूनर गाड़ियां दे रखी थी। इन्हें वापस सामान्य प्रशासन को हेंड-ओवर कर दिया है। जो सीपीएस बीते कल शिमला में थे, उन्होंने अपनी गाड़ियां कल दे दी थी। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में सीपीएस के साथ गई गाड़ियां आज सौंपी गई। हालांकि सीपीएस ने गाड़ियों का इस्तेमाल बीती शाम से ही बंद कर दिया है।
संजू चौधरी