-
Advertisement
Airport से पहले अपने पिता की कब्र पर गए क्रिकेटर मोहम्मद सिराज
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज (Ind vs Aus Test Series) जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ियों का भारत पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत भी किया गया, लेकिन भारतीय टीम के युवा गेंदबाज एयरपोर्ट से सीधा अपने पिता की कब्र (Father Grave) पर पहुंचे। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने नम आंखों से पिता को श्रद्धांजलि (Tribute) दी। सिराज के पिता का 20 नवंबर को ही निधन (Death) हो गया था। उस समय सिराज ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ थे।
यह भी पढ़ें:भारत की जीत के बाद Ravi Shastri ने ड्रेसिंग रूम में कहा कुछ ऐसा, खुशी से झूम उठे खिलाड़ी
सिराज अगर वापस भारत आते तो फिर बायो बबल नियमों के कारण उनका टीम में शामिल होना मुश्किल था। ऐसे में इस युवा गेंदबाज ने भारतीय टीम के साथ बने रहना चुना और भारतीय टीम के लिए खेल कर कई रिकॉर्ड बनाए। मोहम्मद सिराज ने गाबा टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान पांच विकेट झटके थे। सिराज के पिता ऑटो-रिक्शा चलाथे। मोहम्मद सिराज बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं।
पिता के देहांत पर बीसीसीआई ने सिराज को भारत वापसी का विकल्प दिया था, लेकिन वो नहीं गए। सिराज ने बीसीसीआई को कहा था कि पिता मुझे सबसे बहुत ज्यादा स्पोर्ट करते थे। पिता की मौत मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है, लेकिन उनका सपना था कि मैं भारत के लिए टेस्ट खेलूं और भारत का नाम रोशन करूं। अब ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही मोहम्मद सिराज एरपोर्ट से सीधा अपने पिता की कब्रगाह पहुंचे।