-
Advertisement
28 वर्ष की उम्र में इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिर क्या है इसके पीछे कारण
भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम ( Under 19 world cup winning team) के एक खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला लिया है। इस खिलाड़ी का नाम है स्मित पटेल और उम्र महज 28 वर्ष है। इतनी कम उम्र में संन्यास लेने का कारण यह है कि यह खिलाड़ी अमेरिका में अपना करियर ( Career) बनाना चाहता है। इसके बाद स्मित पटेल अब आईपीएल के अलावा अन्य देश की क्रिकेट लीग में भी खेल सकते हैं। इस के पीछे कारण यह है कि बीसीसीआई ( BCCI)के नियम कहते हैं कि भारत का कोई भी क्रिकेटर बिना संन्यास लिए किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता।
यह भी पढ़ें: आईपीएल- 2021 के बचे हुए मैच यूएई में कराएगा बीसीसीआई
इन संबंध में स्मित पटेल कहा कहना है कि उन्होंने बीसीसीआई के सारे पेपर वर्क पूरे कर लिए हैं और अपना रिटायरमेंट लैटर भेज दिया है। स्मित पटेल इस वर्ष सितंबर- अक्टूबर में आयोजित होने वाली सीपीएल भी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में वो जेसन होल्डर की कप्तानी वाली बारबाडोस ट्रिडेंट्स टीम का हिस्सा होंगे। सीपीएल का फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस के चलते सभी मैच वार्नर पार्क में खेले जाएंगे।