-
Advertisement
फिर से पोस्टपोन हुई CUET UG 2022 की परीक्षा, यहां जानें नया शेड्यूल
सीयूईटी यूजी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है। यूजीसी (UGC) की तरफ से 13 अगस्त यानी आज एक बार फिर से परीक्षा को टाल दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट 2022 (CUET UG 2022) टेस्ट के चौथे चरण की परीक्षा को 30 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-15 से शुरू होगी CUET की परीक्षाएं, ये टिप्स करेंगे तैयारी में मदद
बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट 2022 (CUET UG 2022) टेस्ट के दूसरे चरण की परीक्षा में गड़बड़ियों के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। यूजीसी ने कहा कि एनटीए की ओर से पहले ये परीक्षाएं 17 अगस्त से 20 अगस्त तक निर्धारित की गई थीं। वहीं, अब परीक्षा केंद्र के लिए शहर की पसंद को समायोजित करने के लिए 11 हजार उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 17 से 20 अगस्त से 30 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि, ये परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए नहीं टाली गई है। ये परीक्षा सिर्फ परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्थगित की गई है।
यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि परीक्षा का चौथा चरण 17 से 20 अगस्त निर्धारित किया गया है, जिसमें कुल 3.72 लाख उम्मीदवारों को उपस्थित होना था। जिसमें से 11 हजार उम्मीदवारों के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनटीए ने केंद्रों की क्षमता में वृद्धि की है और केंद्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के कोशिश के अलावा ज्यादा परीक्षा केंद्रों को भी जोड़ा है। प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर एक केंद्र पर तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर स्तर के फैकल्टी को तैनात करने और अतिरिक्त टेक्निकल मैन पावर को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है।