-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/death.jpg)
#Paonta Sahib में Car की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, केस दर्ज
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब (#Paonta Sahib) में एक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत का मामला समने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परमजीत सिंह बराड़ निवासी गांव अहमदगढ तहसील व जिला संगरुर, पंजाब (Punjab) हाल किरायेदार सतपाल सिंह निवासी गांव सुरजपुर तहसील पांवटा साहिब ने इस बारे पांवटा साहिब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। परमजीत ने बताया कि बीती गुरुवार रात सवा 9 बजे एक टैंपो (यूपी 12टी 9925) पांवटा की तरफ जा रहा था। इसके चालक ने अचानक अपने टैंपो को घुमा दिया।
यह भी पढ़ें: Gagret में सुबह सवेरे हाइड्रा की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर गई जान
इस दौरान पांवटा साहिब की ओर से आ रही कार (Car) (पीबी11 सीएन 6587) को उक्त टैंपों ने टक्कर मार दी। इससे जहां उक्त कार क्षतिग्रस्त हो गई और अपनी दिशा में चल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर लग गई। साइकिल सवार को गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां साइकिल सवार की मौत हो गई। यह हादसा टैंपों चालक के लापरवाही व गलत दिशा में गाड़ी मोड़ने से हुआ है। पुलिस (Police) ने परमजीत की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group