-
Advertisement
बद्दी के भटोलीकलां में फटा सिलेंडर, कमरे के मलबे में दबने से बच्ची की गई जा#न
LPG Cylinder burst: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक एलपीजी लीकेज से सिलेंडर फटने (LPG Cylinder burst) से मकान के दो कमरे ढह गए। मकान के मलबे में दबने से कमरे में सोई हुई सात वर्षीय बच्ची की मौत (Seven year old girl dies) हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल( Injured) हो गए है। घायलों को ईएसआई अस्पताल काठा (ESI Hospital Katha) में भर्ती करवाया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान में रसोई गैस लीक (Gas leaks) हो हो गई जोकि पूरे कमरे में भर गई। इसके बाद सुबह 4 बजे अचानक धमाका हो गया। हादसे के दौरान कमरे में पति-पत्नी, दो बच्चियां और उनका भाई सोया था। हादसे में एक बच्ची की मौत( Death) हो गई और दो घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस( Police) मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
नरेंद्र शर्मा