-
Advertisement
दलाई लामा का खुल गया दरवाजा, कोविड के बाद पेंपा सीरिंग से पहली मुलाकात
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (Dalai Lama) के दरवाजे खुल गए हैं। कोविड-19 महामारी (Covid-19) के शुरू होने के बाद से वह पहली मर्तबा किसी से व्यक्तिगत रूप से मिले हैं। निर्वासित तिब्बती सरकार के (Sikyong) सिक्यांग मतलब प्रधानमंत्री पेंपा सीरिंग (Penpa Tsering) ने उनसे मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि अब धर्मगुरू 20 दिसंबर को कुछ एक लोगों से मिलेंगे। पेंपा ने मई में सिक्यांग पद की जिम्मेदारी ग्रहण की थी। दलाई लामा के मैक्लोडगंज स्थित अस्थायी निवास स्थान पर मुलाकात के बाद सिक्यांग ने धर्मगुरू के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें महामारी के बाद पहली बार व्यक्तिगत रूप से श्रोता बनने का मौका दिया। तिब्बत डॉट नेट (tibet.net) की खबर के मुताबिक पेंपा ने चीन-तिब्बती (China-Tibet) मसले के समाधान की दिशा में काम करने और अपने साथ तिब्बती जनता की सेवा करने का धर्म गुरु को वचन दिया।
याद रहे कि दलाई लामा ने कोविड-19 महामारी के कारण किसी से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की है। बताया गया है कि धीरे-धीरे दलाई लामा मुलाकात शुरू करने जा रहे हैं। सिक्यांग ने बताया कि दलाई लामा के साथ मेरी पिछली मुलाकात अक्टूबर 2017 में हुई थी। पिछले साढ़े चार वर्षों से मुझे दलाई लामा के साथ मिलने का मौका नहीं मिला हालांकि मुझे चार मर्तबा ऑनलाइन रूबरू होने का मौका जरूर मिला। इसलिए मैं आज दलाई लामा के साथ व्यक्तिगत मुलाकात करने के लिए अपने को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं दलाई लामा के आशीर्वाद और सलाह के साथ तिब्बती जनता की सेवा करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने की भी प्रतिज्ञा करता हूं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page