-
Advertisement
दलाई लामा बोले- हम पीछे बैठकर किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Spiritual Guru The Dalai Lama ) ने कहा है कि हमारे पास एक बेहतर, खुशहाल दुनिया (Happier World) बनाने का समय है, लेकिन हम हाथ पर हाथ धरे बैठकर किसी चमत्कार (Miracle) की उम्मीद नहीं कर सकते। हम में से प्रत्येक के पास ऐसे कार्य हैं जो हमें अपने जीवन को सार्थक रूप से जीने के द्वारा करना चाहिए-जब भी हम दूसरों की मदद कर सकते हैं , करनी चाहिए और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। दलाई लामा ने ये बात ट्वीट के माध्यम से उस वक्त कही है,जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट से गुजर रही है। दलाई लामा कोरोना काल में मैक्लोडगंज (McLeodganj) स्थित अपने पैलेस में रहकर बीच-बीच में इस तरह के ट्वीट कर आमजन का मनोबल बढ़ाने का काम करते रहते हैं।
ये भी पढ़ेः Dalai Lama-क्रोध, भय और संदेह हमारे Immune System को खा जाते हैं
There is time for us to create a better, happier world, but we can’t sit back and expect a miracle. We each have actions we must take, by living our lives meaningfully — helping others whenever we can and making every effort to do them no harm.
— Dalai Lama (@DalaiLama) May 28, 2021
ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।