-
Advertisement
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा चार साल बाद कल जाएंगे लेह लद्दाख, समारोह में होंगे शामिल
धर्मशाला। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) कल अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह लद्दाख (Leh, Ladakh) जाएंगे। धर्म गुरु वहां आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। दलाई लामा 15 जुलाई को लद्दाख पहुंचेंगे। दलाई लामा के लद्दाख आने पर उनके अनुयायियों में काफी उत्साह है। बता दें कि बीते माह लद्दाख बौद्ध संघ ने मैक्लोडगंज (Mcleodganj) में दलाई लामा से मुलाकात की थी और उन्हें लद्दाख आने का निमंत्रण दिया था। जिसे तिब्बती धर्मगुरु ने स्वीकार कर लिया था। अब लद्दाख दलाई लामा के दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा इससे पहले भी लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। दलाई लामा ने वर्ष 2018 में अपना जन्मदिन (Birth Day) लद्दाख में मौजूद अपने अनुयायियों के साथ मनाया था।
यह भी पढ़ें:देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया, फिर भड़के प्रदर्शनकारी
वहीं दूसरी तरफ दलाई लामा के लेह लद्दाख दौरे से चीन अपनी नाराजगी जाहिर कर सकता है। अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से दलाईलामा को जन्मदिन की बधाई पर भी चीन (China) नाराजगी जता चुका है। जबकि 4 साल पहले जब दलाई लामा लेह लद्दाख के दौरे पर गए थे, उस समय भी चीन की तरफ से भारत के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। लिहाजा अब जब तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का लद्दाख का दौरा प्रस्तावित है तो चीन में फिर से बेचैनी बढ़ेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…