-
Advertisement
हिजाब में खाना खा रही महिला की ट्रोलिंग पर जायरा का रिएक्शन, कहा- ऐसा करना मेरी चॉइस
दंगल फेम जायरा वसीम (Zaira Wasim) फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। हालांकि, अब उनका एक ट्वीट चर्चा में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला का हिजाब (Hijab) पहने हुए खाना खाते का फोटो वायरल हो रहा है, जिस पर जायरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि जायरा सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। महिला की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए जायरा ने कहा कि अगर कोई हिजाब पहनता है तो वो उसकी चॉइस है। उन्होंने कहा कि वो भी एक शादी में गई थीं, उन्होंने भी हिजाब के साथ ही खाना खाया। उन्होंने कहा कि हिजाब के साथ खाना खाने में उन्हें कोई नहीं दिक्कत है।
ये है मेरी चॉइस
जायरा ने कहा कि जिस शादी में मैं गई थी वहां मुझे भी सब हिजाब निकालने को कह रहे थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। हम ऐसे आपके लिए नहीं करते हैं।
Just attended a wedding. Ate exactly like this. Purely my choice. Even when everyone around me kept nagging me that I take the niqab off. I didn’t.
We don’t do it for you. Deal with it. https://t.co/Gu9AXQka8v
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 28, 2023
लोगों का ऐसा रिएक्शन
वहीं, जायरा के इस ट्वीट (Tweet) पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आए। ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि चॉइस का बिल्कुल सम्मान होना चाहिए, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जब सारा अली खान मंदिर जाती हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है।
चॉइस का होना चाहिए सम्मान
लोगों का कहना है कि आमिर खान की बेटी आइरा को भी बिकिनी पहनने के लिए ट्रोल किया जाता है। उनकी भी तो चॉइस है, उनकी चॉइस का भी सम्मान होना चाहिए।
नहीं करना चाहिए पर्दा
वहीं, एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि औरत को औरत से पर्दा नहीं करना चाहिए। अगर आप लेडीज सेक्शन में हैं तो बिना पहने भी खाना खा सकती हैं। उन्होंने लिखा मेरी मां और मेरी पत्नी भी हिजाब पहनती हैं, लेकिन जब वे लेडीज सेक्शन में खाना खा रही होती हैं तो हिजाब हटा लेती हैं।
अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री
बता दें कि जायरा वसीम बॉलीवुड की उभरती चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। उन्होंने 2019 में अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री ने उन्हें शोहरत तो दी, लेकिन अंदरुनी शांति नहीं दी।
चली इस्लाम की राह पर
जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ते समय कहा कि वे इस्लाम के राह पर चलना चाहती हैं इसलिए वे फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बना रही हैं।
खुदा की दी हुई है जिम्मेदारी
गौरतलब है कि साल 2022 में जायरा वसीम ने कर्नाटक हिजाब विवाद में भी अपनी टिप्पणी दी थी। उन्होंने कहा था कि हिजाब कोई चॉइस नहीं है। हिजाब इस्लाम में खुदा की दी गई एक जिम्मेदारी है।
खुद को सौंप देती है अपना आप
जायरा वसीम ने कहा था कि हिजाब पहनकर एक मुस्लिम महिला खुदा से मिली जिम्मेदारियों को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला अपने खुदा से प्यार करती है और ऐसा करके वे अपने आप खुदा को सौंप देती है।