-
Advertisement
बर्फबारी से निपटने 5 सेक्टरों में बंटा शिमला, स्नो कटर्स की तैनाती के आदेश
संजू/शिमला। बर्फबारी (Snowfall) से निपटने के लिए शिमला (Shimla) के डीसी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में राजधानी को 5 सेक्टरों (Sectors) में बांटने के आदेश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों को जेसीबी, स्नो कटर मशीनें (Snow Cutters) और मजदूरों को तैयार रखने को कहा है। डीसी आदित्य नेगी बर्फबारी के दौरान बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए राजधानी को 5 सेटरों में बांटने के आदेश दिए और सभी सेक्टरों का प्रभार भी बांटा। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर बर्फ हटाने के लिए मशीनों को बहाल करने और सड़कों, पेयजल आपूर्ति और बिजली सप्लाई (Power Supply) को चाक-चौबंद रखने के आदेश दिए। डीसी ने बर्फबारी के दौरान शिमला आने वाले सैलानियों (Tourist) की सुरक्षा और सहूलियत के लिए आपातकालीन योजना बनाने को भी कहा।