-
Advertisement
12 मार्च तक निपटाएं फोरलेन से जुड़े निशानदेही के लंबित मामले, डीसी ने दिए निर्देश
मंडी। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों और एसडीएम (SDM) को निर्देश दिए हैं कि निशानदेही से संबंधित सभी लंबित मामलों को 12 मार्च से पहले-पहले हर हाल में निपटाया जाए। एनएचएआई निशानदेही के शेष रहे सभी मामलों को एक साथ प्रस्तुत करे और संबंधित एसडीएम को इन्हें एक सप्ताह के अंदर निपटाना होगा। इस दोरान भू अधिग्रहण अधिकारियों को भी निशानदेही के दौरान मौके पर रहना होगा। यह निर्देश डीसी मंडी (DC Mandi) ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी जीएस सांगा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: आनी में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की कसरत, डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने SDM को दिए निर्देश
इसके साथ ही डीसी मंडी ने एनएचएआई के अधिकारियों को 9 मार्च तक मंडी शहर और आसपास की एनएचएआई के अधीन सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मंडी शहर से गुजरने वाली सड़कें प्राथमिकता के आधार पर सुधारें। मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivaratri Festival) 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए देवी देवता 10 तारीख तक मंडी पहुंच जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश व देशभर से लोग शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं। इसके दृष्टिगत एनएचएआई मंडी शहर की ओर आने वाली सड़कों की मरम्मत का काम 9 मार्च तक पूरा करें। ऋग्वेद ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों को फोरलेन परियोजना के कारण जिला में राइट आफ वे से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान के मुआवजे के मामले में उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आकलन की रिपोर्ट के साथ मुआवजे का मामला सरकार को भेज दिया है।