-
Advertisement
समय पर बंद करो दुकान …
शिमला। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू के तहत नई बंदिशों की अनुपालना की निगरानी व निरीक्षण कर डीसी शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने आज विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लागू की गई बंदिशों को जांचने के लिए आज शिमला नगर के छोटा शिमला, संजौली, ढली व मशोबरा क्षेत्र के बाजारों का औचक निरीक्षण किया।
डीसी ने बताया कि इन जगहों पर लोगों व दुकानदारों द्वारा नई बंदिशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान एक बजे तक दुकान बंद ना करने वाले दुकानदारों (Shopkeepers) को चेतावनी देते हुए कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना व कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की।
आदित्य नेगी ने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ-साथ सामान्य नागरिक भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी सलाहों व मानकों की अनुपालना कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर उचित रूप से मास्क का प्रयोग करने, कर्फ्यू के खुलने पर भीढ़ ना लगाने, सामान खरीदते समय परस्पर दूरी बनाए रखने, हाथों की सफाई व सेनेटाइज करने आदि का सख्ती से पालन करें। उन्होंने फल सब्जी विक्रेताओं को ताजे फल व सब्जी रखने तथा सही दाम पर बेचने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण प्रवास के दौरान उपमंडलाधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उनके साथ रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group