-
Advertisement
#Corona को मात देकर लौटे DC Shimla ने शहर का किया औचक निरीक्षण, काटे चालान
शिमला। कोरोना को मात देकर काम पर लौटे डीसी शिमला एक्शन मोड में आ गए हैं। शिमला जिला में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में इज़ाफा हुआ है जिसकी वजह लोगों की लापरवाही है। इसी को ध्यान में रखते डीसी शिमला आदित्य नेगी ने शिमला शहर का औचक निरीक्षण किया और मास्क ना पहनने, सब्जियों के तय दामों से ज्यादा रेट पर बेचने के लिए चालान भी काटे साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: केंद्र की टीम का सुझाव- होम आइसोलेट संक्रमितों पर रखी जाए पैनी नजर
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि वह खुद भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे और पिछले 17 दिन से होम आइसोलेशन में थे। शिमला जिला में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसका मुख्य कारण लोगों की लापरवाही और कोविड नियमों की पालना ना करना है। इसलिए जिला प्रशासन ने आज शहर के बाजारों और रिज का औचक निरीक्षण किया और जायजा लिया की लोग सरकार के निर्देश का कितना पालन कर रहे हैं। साथ ही सब्जियों के दामों को भी चेक किया गया है। जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनके चालान भी काटे गए हैं। जिला प्रशासन इस मुहिम को आगे भी जारी रखेगा और निरीक्षण के लिए भी टीम भेजी जाएंगी।