-
Advertisement
हिमाचल: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर एक 35 वर्षीय युवक का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक की पहचान गुरजीवन पुत्र कमल सिंह निवासी जनकौर के रूप में हुई है। यह शव आज यानी मंगलवार को रेलवे के गार्ड (Railway Guard) ने देखा। जिसके बाद रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:सिरमौर के गिरिपार में हादसा: खाई में कार गिरने से युवक की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द में जब गार्ड रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहा था। उसी दौरान उसे ट्रैक के किनारे पर एक युवक का शव दिखा। जिसकी सूचना उसने रेलवे पुलिस (Railway Police) को दी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से इसके बारे में पूछताछ की। जिससे युवक की पहचान हुई। रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ऊना रेलवे पुलिस इंचार्ज पुरुषोत्तम ने बताया कि युवक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं है। शव को डेड हाउस में रख दिया गया है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।