-
Advertisement
नालागढ़ की महादेव नदी में मिला प्रवासी युवक का शव, लकड़ी लेने गया था
नालागढ़ (Nalagarh) के तहत पुलिस चौकी दभोटा के अंतर्गत महादेव नदी (Mahadev River) में एक प्रवासी युवक का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है फिलहाल, पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
10 साल से पड़ते थे मिर्गी के दौरे
परिजनों के अनुसार, युवक नदी के पास से लकड़ी (Wood) लेने गया था और वापस नहीं लौटा। ढूंढने पर मंगलवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में नदी में पड़ा मिला। परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया। उन्होंने बताया कि युवक को 10 साल से मिर्गी के दौरे पड़ रहे थे और डॉक्टरों ने पानी के पास जाने से मना किया था। मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी दीवान चंद ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।