-
Advertisement
घर से निकला था खेतों के लिए, अमरूद के पेड़ से लटकी मिली Deadbody
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत डंगोली में एक अधेड़ व्यक्ति का शव( Deadbody) पेड़ से झूलता हुआ मिला है। मृतक की पहचान कर्मचंद पुत्र बरियाम सिंह निवासी डंगोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम( Post mortem) के लिए भेज दिया। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। कर्मचंद ने आत्महत्या की या हत्या हुई है, इसको लेकर पुलिस( Police) तफ्तीश कर रही है।
ये भी पढ़ेः पांच बजे सैर को निकला था विनोद, नौ बजे उसकी Deadbody गांव में ही खेतों के निकट मिला
जानकारी के मुताबिक कर्मचंद निवासी डंगोली शुक्रवार सुबह घर से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित खेतों के लिए गया हुआ था। जहां पर पशुशाला भी थी। करीब आधे घंटे के उपरांत छोटा भाई भी खेतों की ओर गया, तो पाया कि कर्मचंद का शव पशुशाला के बाहर अमरूद के पेड़ पर लटका हुआ है, जिसकी सूचना घर आकर दी। वहीं सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसपी विनोद ठाकुर, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। एएसपी ऊना विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा।