-
Advertisement
हिमाचल पुलिस पर अमृतसर में हुआ जानलेवा हमला, भगौड़े अपराधी को गई थी पकड़ने
सुंदरनगर। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) टीम पर पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल के मंडी जिला की पीओ सेल की चार सदस्यीय टीम एक उदघोषित अपराधी को पकड़ने के लिए अमृतसर गई थी। जब टीम आरोपी को पकड़ने लगी तो उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंटों और पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि टीम घायल होने के बाद भी उदघोषित अपराधी को पकड़ कर किसी तरह से वहां से निकलने में कामयाब हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रेड करने आई हरियाणा पुलिस की टीम पर किया हमला, तीन घायल
हमले में टीम प्रभारी एचएचसी मोहिंदर सैनी, रवि कुमार और आरक्षी विवेक भंगालिया गंभीर घायल हुए हैं। टीम प्रभारी मोहिंदर सैनी की टांग में फ्रेक्चर हुआ है। एक युवक द्वारा हाथ पर काटने से गहरी चोट आई हैं। एचएचसी (HHC) रवि कुमार पर एक लड़के ने स्कूटी से दो बार जोरदार टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। आरक्षी विवेक भंगालिया की एक बाजू ईंट व पत्थरों के हमले को रोकते हुए फ्रैक्चर हो गई। टीम का इंतजार कर रहे एलएचसी दिनेश कुमार हमले (Attack) में किसी तरह बच गए। बता दें कि यह उदघोषित अपराधी 2008 से फरार चल रहा था और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पीओ सेल की टीम का 13 वर्षों में यह 10वां प्रयास था। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर बस अड्डे में भिड़े कॉलेज के छात्रः लोहे के कड़े से किया वार, लहूलुहान हुआ छात्र
क्या था मामला
आरोपित दलजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मकान नंबर-15 मुख्य बाजार दशमेश नगर थाना मोहनकंपुरा जिला अमृतसर पंजाब चोरी और आपराधिक षडय़ंत्र रचने के मामले में आरोपित था। थाना सदर में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। न्यायालय ने आरोपित को 2008 में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शराब ठेके के सेल्समैन पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
हमले के डेढ घंटा देरी से पहुंची लोकल पुलिस
अमृतसर के मोहनकंपुरा थाना के तहत जोड़ाफाटक के पास स्थित आरोपित के घर से पुलिस थाना करीब 500 मीटर की दूरी पर है। पीओ सेल (PO Cell) की टीम द्वारा अचानक हुए इस हमले की सूचना थाना और जिला के पुलिस अधीक्षक को दी गई थी। लेकिन सूचना के बाद स्थानीय पुलिस थाना की टीम डेढ़ घंटा देरी से मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ दर्जन की भीड़ के इस हमले से पीओ सेल की टीम को बचाने के लिए थाना से महज तीन पुलिस कर्मी ही भेजे गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page