-
Advertisement
हिमाचलः किन्नौर में पागलनाले ने फिर दिखाया अपना रौद्र रूप, एनएच-5 हुआ बंद
अनिल नेगी/ रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से कई मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। किन्नौर की बात करें तो जिला में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जिला के टापरी समीप पागल नाले में आज सुबह करीब 4 बजे भयंकर मलबा आया है। जिसके बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
इस पागल नाले में बारिश के बाद अकसर मलबा आ जाता है और यहां पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हो जाता है। पागल नाले में आये मलबे में फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है लेकिन अभी भी इस नाले में मलबा लगातार आ रहा है, जिसके चलते सड़क बहाल करने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय प्रशासन को बारिश के चलते सड़क से मलबा हटाना भी किसी परेशानी से कम नहीं है।इसके अलावा पहाड़ों से बारिश के बार पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी है ऐसे में प्रशासन ने ऐसे स्थानों पर एहतियात बरतने की सलाह लोगों को दी है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group