- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने कोरोना महामारी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रखने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं, प्रदेश भर में अब दुकानों को खोलने की समय सीमा को समाप्त कर दिया है। अब दुकानदार पहले की तरह ही सुबह से लेकर रात तक दुकानें (Shop) खोल सकते हैं। उन पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इसको लेकर सभी जिला उपायुक्त अधिसूचना जारी करेंगे।
इससे पहले प्रदेश भर के जिला उपायुक्तों ने दुकानों से लेकर रेस्टारेंट माल आदी को खोलने का समय निर्धारित किया था। लेकिन अब कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए दुकानदारों को राहत प्रदान की है। अब दुकानें बाजार, मॉल, सहित रेस्टोरेंट के खोलने पर किसी तरह की कोई समय सीमा नहीं है। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश भर में जिम, सपा भी खुल सकेंगे।
कैबिनेट बैठक ने जिम और सपा को खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। जबकि सरकारी कार्यालयों में फाइव डे वीक की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है।
- Advertisement -