-
Advertisement
खुद मौत का निवाला बनकर कैसे बचाई बच्चे की जान, रूला देने वाला है Video
मां कभी अपने बच्चों को अपने से अलग होता नहीं देख सकती। मां को अपनी जान से ज्यादा प्यारे होते हैं बच्चे। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने के लिए एक हिरण कैसे दौड़ी । उसे अपनी जान की परवाह नहीं,बल्कि उसे तो अपने बच्चे को बचाना था,वह उसके कर दिया। यानी खुद मौत का निवाला बनकर उसने अपने बच्चे को बचा लिया। वीडियो वाक्य में रूला देने वाला है।
यह भी पढ़ें :- तेज रफ्तार में आई और हवा में उड़ गई कार, Video देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि हिरणों के झुंड से अलग होकर एक हिरण शावक नदी (River) में चला जाता है। हिरण शावक को देखकर मगरमच्छ (Crocodile) उसे अपना निवाला बनाने के लिए उसकी तरफ बढ़ने लगता है। उस नन्हे हिरण (Deer) को तो इस बात की भनक नहीं लगी पर नदी के एक छोर पर खड़ी उसकी मां की नजर मगरमच्छ पर पड़ गई। ये देखते ही वह पानी में कूद पड़ती है, वह तेजी से तैरती हुई मगरमच्छ और नन्हे हिरण के बीच आ जाती है,ताकि अपने बच्चे को मगरमच्छ से बचा सके। वही होता है, मगरमच्छ मां को खींचकर ले जाता है जबकि नन्हा हिरण नदी पार कर जाता है। वीडियो भावुक कर देने वाला है। यूजर इस पर भावुकता से कॉमेंट कर रहे हैं।