-
Advertisement
गंदा पानी बना मुसीबतः फसलों को हो रहा नुकसान, बीमारियों फैलने का भी बना डर
ऊना । प्रदेश के सबसे बड़े गांव देहलां Dehla) की लोअर देहलां पंचायत इस समय बड़ी परेशानी से जूझ रही है। यहां की सड़कों पर आ रहा गंदा पानी (Dirty Water) लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं यही पानी आगे चलकर लोगों के खेतों में घुसकर फसलों को भी व्यापक क्षति पहुंचा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे अरसे से यह पानी नालियों से होते हुए सड़क और खेतों में जा रहा है, लेकिन प्रशासन (Administration) ने इसकी ड्रेनेज को दुरुस्त करने की कोशिश नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत को भी कहा गया लेकिन करीब-करीब 2 महीने बीत जाने के बावजूद गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया।
पंचायत ने अब काम शुरू किया
ग्राम पंचायत कार्यालय के बिल्कुल साथ सड़क (Road) पर बह रहा यह गंदा पानी न केवल स्थानीय लोगों के लिए आफत बना है बल्कि यहां से रोजमर्रा गुजरने वाले लोगों को भी इस पानी (Dirty Water) के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ पंचायत प्रधान राहुल मेनन का कहना है कि इस समस्या के निदान को लेकर पंचायत द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए करीब 3.81 लाख रुपए के काम का टेंडर किया जा रहा है। जल्द इस ड्रेनेज को दुरुस्त करते हुए सड़क पर बहने वाले पानी का निपटान किया जाएगा।
यह भी पढ़े:बीजेपी ने घेरी कांग्रेस, कहा- बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही ‘लॉक लगाने वाली सरकार’