-
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले मिश्रा को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा कि आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग से किया था दुष्कर्म, अब 20 साल भुगतनी होगी सजा, जुर्माना भी लगा
मिश्रा ने कथित तौर पर पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक वरिष्ठ नागरिक महिला पर पेशाब किया था।
महिला ने एयर इंडिया से शिकायत की, जिसपर पर दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा की तलाश के लोकेशन ट्रेस कर रही थी। मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई और फिर गिरफ्तारी हुई।