-
Advertisement
हिमाचल में मस्जिद विवाद पर देवभूमि संघर्ष समिति का प्रदर्शन, जोरदार नारेबाजी
Mosque Dispute: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद में आज देवभूमि संघर्ष समिति (Devbhumi Sangharsh Samiti) द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। समिति ने सभी 12 जिलों में मस्जिद मामले में प्रदर्शन( Demonstration) का आवाहन कर रखा है। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शिमला में देवभूमि संघर्ष समिति शिमला सीटीओ चौक (CTO Chowk) पर प्रदर्शन चल रहा है और जोरदार नारेबाजी की जा रही है । इस दौरान संजौली मस्जिद (Sanjauli Mosque) के नगर निगम कोर्ट में चल रहे केस के जल्द निपटाने की मांग की जा रही है। मस्जिद विवाद के बीच प्रदर्शन कर रहे लोग अब वक्फ बोर्ड (Wakf Board)को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं। संघर्ष समिति का आरोप लगा चुकी है कि वक्फ बोर्ड भू माफिया के तौर पर काम कर रहा है। अलग अलग शहरों में वक्फ बोर्ड ने करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। मांगों को लेकर डीसी ( DC shimla) को ज्ञापन भी सौंपा गया।
देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि संजौली मस्जिद मामले (Sanjauli Mosque Case)में पांच अक्टूबर को होने वाले फैसले तक इंतजार करेंगे। सकारात्मक फैसला आया तो स्वागत करेंगे , अन्यथा आगामी रणनीति तैयार होगी । संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण (Illegal construction) मामले का क़ानून के अनुसार हल होना चाहिए, प्रशासन को इस पर दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। भरत भूषण ने कहा कि हमने संजौली में आने के लिए आवाहन किया तो मामला दर्ज हो गया लेकिन बाहर शोएब जमाई आए लोगों को भड़काया लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से आज सरकार को चेताया जा रहा है कि जल्द कानून की कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। एमसी शिमला की रेवेन्यू कोर्ट में मस्जिद की अवैध मंजिलों को लेकर सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होनी है ऐसे में हिन्दू संगठनों ने सीधी चेतावनी दी है की यदि उस दिन मस्जिद गिराने का फैसला नहीं हुआ तो जेल भरो आन्दोलन शुरु होगा।
संजू चौधरी