-
Advertisement
चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा, प्रशासन ने किया ट्रायल
ऊना। जिला ऊना (Una) के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी (Chintpurni) में जल्द ही श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा मिल सकती है। जिला प्रशासन द्वारा चिंतपूर्णी में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाये जाने की संभावना के मद्देनजर शनिवार को आठ सीट वाले वाहन ट्रायल किया गया। इस दौरान एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार सहित मंदिर न्यास के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी में धार्मिक एवं सांस्कृतिक म्यूजियम को हरी झंडी देने के बाद अब प्रशासन ने चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को पैदल चलने की समस्या और गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चलाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन एचआरटीसी बस डिपो धर्मशाला का किया निरीक्षण, दिए ये आदेश
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं (Devotees) को चिंतपूर्णी बस स्टैंड से मंदिर परिसर तक पैदल ही पहुंचना पड़ता है। फिलहाल श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को माई दास सदन से मंदिर परिसर तक ले जाने के लिए कुछ टैक्सियों को परमिट जारी किये गए है। लेकिन चिंतपूर्णी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा इलैक्ट्रिक वाहन चलाने की योजना तैयार की है। एसडीएम अंब डॉण् मदन कुमार का कहना है कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट (Electric Golf Cart) के रूप में वाहन चलाने के लिए ट्रायल लिया गया है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद इसे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए माई दास सेवा सदन से मंदिर परिसर या लिफ्ट तक ले जाने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क होगा या फिर इसके लिए कोई शुल्क लिया जाएगा यह अभी आगामी बैठकों में तय होना बाकी है।
टैक्सी ऑपरेटर्स ने जताया विरोध
उधर, दूसरी तरफ स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर्स ने जिला प्रशासन द्वारा चिंतपूर्णी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिकल व्हीकल (Electric Vehicles) की सुविधा दिए जाने का विरोध किया है। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एसडीएम अंब (SDM Amb) से विरोध जताते हुए कहा कि प्रशासन के इस निर्णय से टैक्सी ऑपरेटरों को अपने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाएगा।