-
Advertisement
धर्मपुर के एमएलए चंद्रशेखर एसपीयू मंडी की कार्यकारी परिषद के सदस्य नियुक्त
मंडी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ( Sardar Patel University Mandi) का कार्यकारी परिषद नियुक्त किया है। बुधवार 5 अप्रैल 2023 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति की नोटिफिकेशन(Notification) जारी की गई है। गुरुवार को को धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी परिषद के सदस्य नियुक्ति की पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर करते हुए विधायक चंद्रशेखर ने उन्हें यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद सदस्य (Executive Council Member)नियुक्त करने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी व्यक्त किया है।
5 जिलों के 150 के करीब कॉलेज आते हैं, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीन
बता दें कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी के बाद मंडी जिला को प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी की सौगात मिली है। पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के कार्यकाल में बीते साल 28 जून 2022 में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया था। पहले मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Cluster University) चल रही थी। पूर्व सरकार ने मंडी में एक संपूर्ण यूनिवर्सिटी के रूप में इसे संचालित करने का निर्णय लिया था। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीन 5 जिलों के 150 के करीब कॉलेज आते हैं। जिनमें मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिला के सभी सरकारी और निजी कॉलेज शामिल है। पूर्व सरकार ने यूनिवर्सिटी के कैंपस के लिए भी मंडी जिला में कुछ स्थानों पर जगह को चिन्हित किया था। जिसमें द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बासाधार क्षेत्र में जगह को यूनिवर्सिटी के लिए उपयुक्त माना गया है। बासाधार में स्थित यह भूमि वन विभाग की है, जिसकी प्रपोजल भी सरकार को भेजी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group