-
Advertisement
धर्मशाला में नहीं खरीदना पड़ेगा बोतलबंद पानी, बनेगा जल शक्ति भवन
धर्मशाला। धर्मशाला शहर (Dharamshala) और आसपास ऐसे करीब 50 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां सभी के लिए शुद्ध पेयजल (Drinking Water) की व्यवस्था होगी और लोगों को प्लास्टिक बोतल (Bottled Water) में पानी खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने मंगलवार को जल शक्ति भवन का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।
करीब 2.22 करोड़ रुपये से बनने वाला यह भवन तीन मंजिला होगा। विधायक ने नए भवन के निर्माण में भूकंप रोधी तकनीक समेत विद्युत व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की बात कही।
बनेंगे खेल मैदान
सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल कैंपस के लिए पहले चरण की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 7 जगहें चिन्हित की गई हैं, जहां पुलिस मैदान से भी बड़े आकार के मैदान खेल स्टेडियम के तौर पर विकसित किए जाएंगे। खेल स्टेडियम (Stadium) बनाने को लेकर एफआरए मामले तैयार करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही वन विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी और बरसात के बाद तुरंत इनका काम आरंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़े:सलूणी में धारा 144 के दौरान शादियों और सामाजिक समारोहों के आयोजन की सशर्त अनुमति