-
Advertisement
HPSSC पेपर लीक मामलाः जांच की फीडबैक लेनेडीआईजी विजिलेंस पहुंचे हमीरपुर
हमीरपुर। भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले का रिव्यू करने के लिए डीआईजी विजिलेंस जी शिवाकुमार हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच से जुड़े सभी पहलुओं पर विजिलेंस के अधिकारियों से बातचीत की। पेपर लीक मामले में अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि 19 मामलों में जांच जारी है। पेपर लीक मामले की जांच का रिव्यू करने के दौरान उन्होंने सभी एफआईआर की बारीकी से जांच की।
भर्ती के लिए 22 कोड जांच के घेरे में
डीआईजी विजिलेंस जी शिवकुमार ने कहा है कि भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की गिरफ्तारी जांच अधिकारी के विवेक पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पीसी एक्ट की धारा 17-ए के तहत गिरफ्तारी की परमिशन मिल चुकी है और भंग कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए 22 कोड जांच के घेरे में हैं । इसके अलावा और भी कई निजी शिकायतों पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि अभिषेक जैन जांच कमेटी की रिपोर्ट जमा हो गई है। उन्होंने कहा कि सचिव की निश्चित तौर पर जिम्मवारी बनती है क्योंकि वही परीक्षा नियंत्रक, सचिव और प्रशासनिक मुखिया थे। सभी लीक हुए पेपर भी उनकी कस्टडी में ही थे। एक सवाल के जबाव में डीआईजी विजिलेंस ने कहा कि पूर्व में हुई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करना या ना करना सरकार पर निर्भर है। साथ ही नियुक्तियों के बारे में निर्णय भी सरकार को ही करना है।
यह भी पढ़े:डीएलएड की प्रेक्टिकल परीक्षा में कम अंक लगाने का मामला पहुंचा डीसी के पास
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group